National Nutrition Month Celebrated at Thatyur College with Competitions पोस्टर प्रतियोगिता में चांदनी व क्विज में नंदिनी रही अब्बल, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNational Nutrition Month Celebrated at Thatyur College with Competitions

पोस्टर प्रतियोगिता में चांदनी व क्विज में नंदिनी रही अब्बल

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में गृह विज्ञान विभाग के तहत राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन विभागाध्यक्

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 12 Sep 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टर प्रतियोगिता में चांदनी व क्विज में नंदिनी रही अब्बल

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में गृह विज्ञान विभाग के तहत राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ संगीता सिदोला ने करवाया। डॉ संगीता सिदोला ने बताया कि स्वस्थ तन और मन के लिये जरूरी है कि हम पोषण से भरपूर आहार का सेवन करें। हमें अपने आस-पास ही अनेकों गुणों से भरपूर भोजन मिल जायेंगे। जैसे मंडुआ, चोलाई, सांवा (झँगोरा) आदि। बाजार में मिलने वाले पोषण रहित भोज्य पदार्थों से हमे दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की चांदनी, द्वितीय स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की नन्दिनी व तृतीय स्थाना बीए पंचम सेमेस्टर की सानिया रावत ने प्राप्त किया।

जबकि क्विज प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की नंदिनी ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की वंशका ने द्वितीय व बीए प्रथम सेमेस्टर की वैष्णवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विजेंद्र लिंगवाल ने पुरुस्कृत किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो लिंगवाल ने भी पौष्टिक आहार लेना चाहिए। अपने पारंपरिक भोजन को महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चंदा थपलियाल, डॉ संदीप कश्यप, डॉ संगीता कैंतूरा, डॉ रवि चंद्रा, डॉ नीलम, डॉ शीला बिष्ट, डॉ अंचला नौटियाल, डॉ संगीता खड़वाल, डॉ उर्वशी पंवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।