ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीदुकानदारों से जुर्माना वसूलने पर पालिका और पुलिस में ठनी

दुकानदारों से जुर्माना वसूलने पर पालिका और पुलिस में ठनी

तीर्थनगरी देवप्रयाग में आयोजित पौराणिक वसंत पंचमी मेले में फड़ लगाने वाले दुकानदारों से वसूली को लेकर पालिका व पुलिस में ठन गयी। फड़ वाले दुकानदारों ने वसूली पर रोष जताया है। वहीं तीर्थवासियो का कहना...

दुकानदारों से जुर्माना वसूलने पर पालिका और पुलिस में ठनी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 01 Feb 2020 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

तीर्थनगरी देवप्रयाग में आयोजित पौराणिक वसंत पंचमी मेले में फड़ लगाने वाले दुकानदारों से वसूली को लेकर पालिका व पुलिस में ठन गयी है। फड़ वाले दुकानदारों ने वसूली पर रोष जताया है। वहीं तीर्थवासियों का कहना है कि शासन-प्रशासन की घोर उपेक्षा से यह पौराणिक मेला हमेशा के लिए विदा हो सकता है।तीर्थनगरी देवप्रयाग में उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध वसंत पंचमी मेले में दुकानदारों से वसूली का मामला इस बार गरमा गया। पालिका की ओर से हमेशा की तरह तहबाजरी का 20 से 50 रुपये टैक्स उनसे वसूला गया, जिसे उन्होंने दे भी दिया। मगर पुलिस की ओर से फड़ वालों से 100 से 250 तक जुर्माना सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण के नाम पर वसूले जाने पर खासा रोष बना हुआ है। रुद्रप्रयाग के जखोली से चूड़ी बिंदी की दुकान लगाने आये जगदीश सिंह का कहना है कि पुलिस ने अतिक्रमण के नाम पर उससे 250 रुपये जुर्माने के वसूल लिये व आधार कार्ड भी जब्त कर लिया। जगदीश के मुताबिक वह कई मेलों में फड़ लगाकर गुजारा करते हैं, मगर पुलिस ने कभी ऐसी वसूली नहीं की। बिजनौर, हरिद्वार, नजीबाबाद आदि से पहुंचे दुकानदारों ने भी पुलिस की कार्यवाही पर रोष जताते हुए कहा कि इस तरह आगे वह मेले में नहीं आयेंगे। उधर जुर्माना वसूलने पर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल व ईओ बीएस बिष्ट की पुलिस से ठन गयी। जिस पर थाना प्रभारी एमपी रावत की ओर से पुलिस को तत्काल कार्रवाई को रोकने के आदेश देकर मामला शांत करवाया गया। तीर्थवासी सुरेश मिश्रा के अनुसार सरकार पौराणिक वसन्त मेले को कोई अनुदान तो देती नहीं उल्टे यहां आनेवाले दुकानदारों को पुलिस व पालिका परेशान कर मेले को खत्म करना चाहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें