ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीनई टिहरी शहर में पालिका लगाएगी मोबाइल शौचालय

नई टिहरी शहर में पालिका लगाएगी मोबाइल शौचालय

स्वच्छ भारत अभियान के नई टिहरी शहर को खुले से शौच मुक्त करने के लिए नगर पालिका जल्द शहर में मोबाइल शौचालय लगाने की तैयारी करने जा रही है। पालिका ने ट्रॉयल के तौर पर एक मोबाइल शौचालय खरीदा है। इस...

नई टिहरी शहर में पालिका लगाएगी मोबाइल शौचालय
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 07 Mar 2018 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका ने नगर को खुले से शौच मुक्त करने की पहल नई टिहरी। हमारे संवाददाता स्वच्छ भारत अभियान के नई टिहरी शहर को खुले से शौच मुक्त करने के लिए नगर पालिका जल्द शहर में मोबाइल शौचालय लगाने की तैयारी करने जा रही है। पालिका ने ट्रॉयल के तौर पर एक मोबाइल शौचालय खरीदा है। इस शौचायल का महिला व पुरुष दोनों उपयोग कर सकते है। मास्टर प्लान शहर नई टिहरी को खुले से शौच मुक्त करने के लिए नई टिहरी पालिका ने नई मुहिम शुरु करने जा रही है, इसके लिए पालिका ने करीब 3 लाख 75 हजार रुपये की कीमत का एक मोबाइल शौचालय नोयडा दिल्ली से मंगवाया है। इस मोबाइल शौचालय में महिला व पुरुषों के लिए अगल-अगल शौचालय बने है। पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसांई ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को खुले से शौच मुक्त करने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए ट्रॉयल के तौर पर एक मोबाइल शौचालय खरीदा गया है। प्रयोग के तौर पर इसे जल्द बौराड़ी के ओपन मार्केट में रखा जाएगा। बताया कि पालिका मोबाइल शौचालय को शादी, पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों में निर्धारित किराए पर उपलब्ध कराएगी। कहा अगर यह योजना सफल हुई तो पालिका और मोबाइल शौचालय खरीदकर नई टिहरी व बौराड़ी में सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगी। साथ ही नगर को खुले से शौच मुक्त किया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें