ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीनरेन्द्रनगर में छह लाख की लागत से निर्मित शौचालय बना शो पीस

नरेन्द्रनगर में छह लाख की लागत से निर्मित शौचालय बना शो पीस

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत नरेन्द्रनगर में विधायक निधि से बने शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से शौचालय शो पीस बनकर रह गया है। शौचालय में रखी टंकियों में पानी का...

नरेन्द्रनगर में छह लाख की लागत से निर्मित शौचालय बना शो पीस
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 06 Jul 2019 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत नरेन्द्रनगर में विधायक निधि से बने शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से शौचालय शो पीस बनकर रह गया है। शौचालय में रखी टंकियों में पानी का कनेक्शन न जोड़े जाने से शौचालय में गंदगी फैली है। स्थानीय लोगों ने इस पर रोष जताया है। नरेन्द्रनगर बाजार में छह लाख रुपये विधायक निधि से बने सार्वजनिक शौचालय में पानी का कनेक्शन न जोड़े जाने से शौचालय में गंदगी पसरी है। स्थानीय निवासी व राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र दत्त सकलानी ने कहा नरेन्द्रनगर बाजार लाइन में छह लाख रुपये विधायक निधि से कार्यदायी संस्था लोनिवि छह शौचालयों का निर्माण किया गया था। शौचालय बने हुए करीब पांच माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन आज तक लोग शौचालय उपयोग नहीं कर पा रहे है। कहा ठेकेदार द्वारा शौचालयों का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन शौचालय की छत पर रखी गई टंकियों में पानी का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, जिसके कारण शौचालय शो पीस बना है। कहा आसमाजिक तत्वों ने शौचालय की छत पर रखी टंकियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। शौचालय के अंदर और बाहर गंदगी होने पर स्थानीय लोगों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ रोष बना है। बताया ठेकेदार द्वारा शौचालय में ताला भी लगा दिया गया है। उधर कार्यदायी संस्था लोनिवि के ईई मो. आरिफ खान का कहना कि जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। कहा इस संबंध में अधीनस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें