ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीमहिला मंगल दल ने दिया एक ट्रक चारा

महिला मंगल दल ने दिया एक ट्रक चारा

कोरोना काल के दौरान लंबे समय से लावारिश घूम रहे पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम कोटिगाड़ की महिला मंगल दल ने आगे आकर एक ट्रक चारा...

महिला मंगल दल ने दिया एक ट्रक चारा
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 11 Apr 2020 02:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल के दौरान लंबे समय से लावारिस घूम रहे पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम कोटिगाड़ की महिला मंगल दल ने आगे आकर एक ट्रक चारा भिजवाया।

कोरोना काल के चलते आवारा व लावारिश पशुओं के सामने भी चारे का संकट पैदा हुआ है। जिसके लिए चम्बा ब्लाक के कोटिगाड़ गांव की महिला मंगलदल ने आगे आकर चम्बा नगर के लावारिस पशुओं के लिए एक ट्रक चारे की व्यवस्था की। महिला मंगल दल की अध्यक्षा रेखा देवी ने कहा की चम्बा नगर के लावारिस पशु पहले सब्जियों के दुकानों से निकलने वाली बची सब्जियों और होटलों में बचे खाने से पेट भरते थे। लेकिन लाकडाउन के कारण उनके पशुओं के सामने भी भुखमरी की समस्या पैदा हुई है। चारा देने में मदद करने वालों में सुरजा देवी, दीपा देवी, सरोजिनी देवी ,संगीता देवी, कैला देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी,गीता देवी व चन्दवीर देवी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें