ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीमृत स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए किया महायज्ञ

मृत स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए किया महायज्ञ

प्रतापनगर के कंगसाली में बीते माह हुई वाहन दुर्घटना में मृतक स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए गांव में महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण युवकों ने मृतक बच्चों के लिए दान नाम से...

मृत स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए किया महायज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 08 Sep 2019 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीणों को बांटी आर्थिक सहायतायुवाओं ने समिति गठित कर पीड़ित परिवारों के लिए जुटाए 9 लाख नई टिहरी। हमारे संवाददाताप्रतापनगर के कंगसाली में बीते माह हुई वाहन दुर्घटना में मृत स्कूली बच्चों की आत्मा की शांति के लिए गांव में महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण युवकों ने मृतक बच्चों के लिए दान नाम से समिति गठित कर नौ लाख रुपये से अधिक की धनराशि एकत्र कर दुर्घटना में मृतक व घायल बच्चों के परिजनों को वितरित की। बीते छह अगस्त को प्रतापनगर के कंगसाली में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि 10 अन्य बच्चे घायल हो गए। गांव के युवाओं ने दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए मृत बच्चों के लिए दान नाम से एक समिति गठित कर कुल नौ लाख 18 हजार हजार रुपये की धनराशि एकत्र की। रविवार को ग्रामीणों ने शांतिकुंज हरिद्वार से आए डॉ. बीएस जोशी के नेतृत्व में गांव में महायज्ञ का आयोजन कर दुर्घटना में मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद समिति की ओर से दुर्घटना से प्रभावित ग्रामीणों को दान से एकत्र धनराशि वितरित की गई। समिति सदस्य विकास भंडारी ने बताया कि समिति से जुड़े लोगों ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए सहायता राशि जुटाई है। जिसमें से 70 प्रतिशत धनराशि मृतक बच्चों के परिजनों तथा शेष 30 प्रतिशत राशि घायल बच्चों के परिजनों को दी गई है। बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों को 64 हजार 299 रुपये तथा घायल बच्चों के परिजनों को 27570 रुपये के चेक वितरित किए गए। उन्होंने दान देने वाले सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों सहित आम लोगों का आभार जताया। इस मौके पर रणजीत चौहान, धीरज चौहान, अजय चौहान, अरविंद चौहान, हिमांशु चौहान, अजय चौहान, मोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। फोटो कैप्शन-9एनटीएच9- रविवार को कंगसाली गांव में दुर्घटना प्रभावित ग्रामीणों को धनराशि के चेके सौंपते समिति सदस्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें