Local Tribute to Dharali Disaster Victims Candle March and Mourning Ceremony धराली हादसे के मृतकों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLocal Tribute to Dharali Disaster Victims Candle March and Mourning Ceremony

धराली हादसे के मृतकों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी

क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय टीम के तहत उत्तरकाशी के धराली में भीषण आपदा में मृतकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रखा गया। स्थानीय लोगों ने सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 9 Aug 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
धराली हादसे के मृतकों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी

क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय टीम के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा में मृतकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौन से पहले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया। नई टिहरी के हनुमान चौक पर एकत्रित होकर स्थानीय जनों ने क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय टीम के साथ मिलकर धराली आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने आपदा में हुए भारी नुकसान और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। भीषण आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए निकाले गए कैंडल मार्च के बाद दो मिनट का मौन रखा गया।

उपस्थित लोगों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की कि धराली के आपदा प्रभावितों को पूरी मदद प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग इस आपदा से बुरी तरह टूटे हुए हैं, कई परिवारों का घर-बार तबाह हो गया है और कईयों ने अपने प्रियजनों को खोया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल नई टिहरी के अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, एडवोकेट व समाजसेवी गंगा भगत सिंह नेगी, सुजल रतूड़ी, साहिल कुमार, दीपक नेगी, निशांत चौहान, रोहित बेलवाल, अनुज सेमवाल, कार्तिक नेगी, मोहित रावत, सुमित उनियाल, सार्थक मेहरा, आयुष्मान, अंकुश, सुर्या जखमोला सहित अनेक लोग मौजूद रहे। फोटो-10 एनटीएच 21-स्थानीय लोगों ने धराली आपदा में मृतकों लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।