ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी में बर्फबारी के बाद से कई गांवों की बत्ती गुल

टिहरी में बर्फबारी के बाद से कई गांवों की बत्ती गुल

बर्फवारी के एक सप्ताह बाद भी जिले के कई गांवों की बत्ती गुल है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष बना है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से...

टिहरी में बर्फबारी के बाद से कई गांवों की बत्ती गुल
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 15 Jan 2020 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी जिले के कई गांवों की बत्ती गुल है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष बना है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। बीते आठ जनवरी को टिहरी जिले में हुई भारी बर्फबारी के बाद से जिले के ऊचांई वाले कस्बों सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली, पानी सहित अन्य सेवा पूरी तरह लड़खडा गई थी। बर्फबारी हुए एक सप्ताह बीत गया, लेकिन सप्ताह भर बाद भी जिले के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। जाखणीधार ब्लॉक के मंदार, भटवाडा, कस्तल, स्यूरी सहित कई गांवों में अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई विद्युत आपूर्ति के बहाल न होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण विजयपाल रावत, बचन सिंह रावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द गांव क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उधर, प्रतापनगर के मिश्रवाण गांव में बीते सप्ताह से बिजली न होने से ग्रामीण परेशान हैं वह विद्युत विभाग के अधिकारियों से गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं। बुधवार को मिश्रवाण गांव के ग्रामीणों ने गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। जल्द गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान सीमा देवी, कुशाल सिंह मिश्रवाण आदि शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें