ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीअस्पतालों के हालात सुधारने को पीएम को लिखा पत्र

अस्पतालों के हालात सुधारने को पीएम को लिखा पत्र

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष नेंगी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रतापनगर विधानसभा के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे मशीन और रेडियोलॉजिस्ट पद स्वीकृत करवाने की मांग...

अस्पतालों के हालात सुधारने को पीएम को लिखा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 16 Oct 2019 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष नेगी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रतापनगर विधानसभा के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे मशीन और रेडियोलॉजिस्ट पद स्वीकृत करवाने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष नेगी ने कहा कि टिहरी जिले के अंतर्गत प्रताप नगर विधान सभा में 127 ग्राम सभाएं आती हैं। टिहरी बांध बनने से यहां की गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को 5 घण्टे का सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। जिला अस्पताल में भी एक दिन में उनके इलाज का नम्बर नहीं आ पाता है। जिस कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो समय पर इलाज न मिलने से मरीजों की जान पर बन आती है। उन्होंने प्रधानमंत्री से क्षेत्र के अस्पतालो में अल्ट्रासाउंड ,एक्सरे मशीन लगाने और रेडियोलॉजिस्ट पद स्वीकृत कराने के साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों को तैनात करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें