ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीलॉ के छात्रों ने सीखीं वादों के निस्तारण की बारीकियां

लॉ के छात्रों ने सीखीं वादों के निस्तारण की बारीकियां

इंटर्नशिप के तहत सिविल जज की अदालत में ली कानूनी प्रक्रिया की जानकारी लॉ के छात्रों ने सीखी वादों के निस्तारण की बारीकिया लॉ के छात्रों ने सीखी वादों के निस्तारण की...

लॉ के छात्रों ने सीखीं वादों के निस्तारण की बारीकियां
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 14 Jan 2020 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं ने अपनी इंटर्नशिप के सातवें दिन सिविल जज जूनि. डिवि. के न्यायालय में विभिन्न वादों के निस्तारण की जानकारी हासिल की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने न्यायालय संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं की बारीकियां भी सीखीं।केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अशोक कुमार के निर्देशन में इंटर्नशिप कर रहे विधि संकाय के छात्रों ने सोमवार को न्यायालय संबंधी वादों के निस्तारण की जानकारी ली। सिविल जज जूनि. डिविजन सोनिका की अदालत में लॉ के छात्रों ने वादों के निस्तारण, कानूनी प्रक्रिया, दंड संहिता सहित अन्य जानकारी हासिल की। इस मौके पर मनोज उनियाल, संघर्ष बिष्ट, कपिल गौड़, संदीप सिंह, किरन नेगी, स्वीटी पंवार, शुभम, संजीव, नेहा, कुसुम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें