श्री बदरीश पंचांग का किया लोकार्पण
देवप्रयाग, संवाददाता। श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन की ओर से श्री बदरीश पंचांग का यहां लोकार्पण किया गया। संगम स्थल पर बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समा
श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन की ओर से श्री बदरीश पंचांग का लोकार्पण किया गया। संगम स्थल पर बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज व साधु संतों द्वारा दसवें वर्ष पंचांग को जारी किया गया। संगठन अध्यक्ष श्रीकांत बडोला व सचिव गौरव पंचभइया ने बताया कि श्री बदरीश पंचांग में बदरीनाथ धाम में होने वाले उत्सवों की तिथियों सहित तीर्थ यात्रियों के लिए धाम में की जाने वाली धार्मिक पूजाओं की जानकारी दी गयी है। इस मौके पर श्री बदरीश पंडा पंचायत सचिव रजनीश मोतीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिकांत ध्यानी, आशीष कोटियाल, राकेश कर्नाटक, हरिओम उनियाल, सतीश राजपुरोहित, सिद्धार्थ ध्यानी, आलोक पंचभैया, अतुल कोटियाल आदि युवा पुरोहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।