ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीदस सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना

दस सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना

उत्तराखंड किसान यूनियन टिहरी ने केंद्र व राज्य सरकार की कृषि व श्रमिक विरोधी नितियों के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को दस सूत्रीय मांग...

दस सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 19 Jan 2018 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड किसान यूनियन टिहरी ने केंद्र व राज्य सरकार की कृषि व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को दस सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। शुक्रवार को उत्तराखंड किसान सभा टिहरी ने सीटू के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। सभा अध्यक्ष उत्तम सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान व कृषि विरोधी नीतियों के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को निजी हाथों में सौंपने का कार्य कर रही है। साथ ही रक्षा व रेलवे जैसे बड़े संस्थानों का भी निजीकरण करने में आमादा है। संगठन ने किसानों को स्वामीनाथम आयोग की सिफारिशों के तहत कृषि का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने किसानों के ऊपर बकाया ऋणों को माफ करने मनरेगा को पूर्णत खेती से जोड़ने की मांग सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। धरना देने वालों में अर्जुन रावत, भगवान सिंह राणा, जगमोहन रांगड, श्रीपाल चौहान, एमएम पंत, नीरज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें