ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीएसआरटी परिसर में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से

एसआरटी परिसर में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से

केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में पुरूष एवं महिला अन्तर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं को सफल आयोजन को...

एसआरटी परिसर में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 01 Oct 2019 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में पुरूष एवं महिला अन्तर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 19 से 21 अक्तूबर तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं को सफल आयोजन को लेकर विवि परिसर में आयोजित क्रीड़ा परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मंगलवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में क्रीड़ा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिसर में होने आगामी अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राकेश भूषण गोदियाल ने बताया कि परिसर कि अन्तर संकाय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 30 अक्तूबर को सम्पन्न होगी। जिसके बाद एथलेटिक्स टीम 1 नवम्बर को देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। बैठक में क्रीड़ा परिसर अध्यक्ष प्रो. अरूण पंत के 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर परिसर निदेशक एवं क्रीड़ा विभाग की ओर से उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, प्रो. बीके अग्रवाल, डॉ. जेडीएस नेगी, डॉ. एसके शर्मा, कामेश नेगी, एकता रावत, किरन सजवाण, राहुल नेगी, आरती, भगत सिंह चौहान, रवीन्द्र नेगी, आनन्द सिंह मियॉ, सचिदानन्द उनियाल, डॉ. दिनेश सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें