ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीचंबा में नपा के सोर्स सेग्रिगेसन का पखवाड़े का शुभारंभ

चंबा में नपा के सोर्स सेग्रिगेसन का पखवाड़े का शुभारंभ

नगर पालिका परिषद चंबा की ओर से आयोजित सोर्स सेग्रिगेसन का पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। पखवाड़े के तहत पर्यावरण पर्यवेक्षकों व पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता की शपथ व डोर टू डोर सोर्स सैरीगेशन के टिप्स...

चंबा में नपा के सोर्स सेग्रिगेसन का पखवाड़े का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 01 Sep 2019 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद चंबा की ओर से आयोजित सोर्स सेग्रिगेसन का पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। पखवाड़े के तहत पर्यावरण पर्यवेक्षकों व पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता की शपथ व डोर टू डोर सोर्स सैरीगेशन के टिप्स देकर जागरुकता फैलाने के लिए रवाना किया गया। नगर क्षेत्र चंबा में नगर पालिका की ओर से 1 से 15 सितंबर तक होने वाले सोर्स सेग्रिगेसन पखवाड़े का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला एवं अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है। ईओ एसपी जोशी ने बताया कि पालिका क्षेत्र में सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग करके उठाने की व्यवस्था की जा रही है। गीले कूड़े का प्रयोग खाद बनाने में और सूखे कूड़े को चंबा में ही कंपैक्टर मशीन में डालकर सिलिया बनाकर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा। कहा कि यह जागरूकता अभियान 14 सितम्बर तक चलेगा। पालिकाध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों व पर्यवेक्षकों को डोर टू डोर सोर्स सैरीगेशन जागरुकता फैलाने के लिए रवाना किया। इस मौके पर कृष्णानंद, राजवीर पंवार, सोहनवीर सजवाण, शक्तिजोशी, विकास बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें