ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीनिशुल्क कम्पयूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

निशुल्क कम्पयूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

सेवा टीएचडीसी के तत्वाधान में पर्यावरण एवं जन विकास समिति कोटी मगरौं की ओर से भिलंगना ब्लॉक के हुलाणाखाल में कम्पयूटर व जगदीगाड में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। दोनों में शिविर...

निशुल्क कम्पयूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 21 Jan 2020 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सेवा टीएचडीसी के तत्वाधान में पर्यावरण एवं जन विकास समिति कोटी मगरौं की ओर से भिलंगना ब्लॉक के हुलाणाखाल में कम्पयूटर व जगदीगाड में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। दोनों में शिविर में कई गांवों के कुल 100 युवक-युवतियों को प्रवेश दिया गया। भिलंगना ब्लॉक के हुलाणाखाल में आयोजित निशुल्क कम्पयूटर व जगदीगाड में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सेवा टीएचडीसी के अधिकारी शक्ति प्रसाद चमोली ने किया। संस्था अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने सेवा टीएचडीसी का आभार जताते हुए कहा कि समय-समय पर सेवा टीएचडीसी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करवाती है, जिससे युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस मौके पर देवी लाल शाह, महेंद्र सिंह राणा, राधिका देवी, नंदिनी देवी, कुंवर सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह नेगी, प्यारेलाल, ऊषा देवी, विक्रम सिंह नेगी, सौडी देवी, ललिता देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें