जौनपुर महोत्सव में छात्राओं ने तांदी नृत्य से मोहा मन
राइंका थत्यूड़ के प्रांगण में जौनपुर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अपनी...
राइंका थत्यूड़ के प्रांगण में जौनपुर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ धनोल्टी के विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
सोमवार राइंका थत्यूड़ में आयोजित जौनपुर महोत्सव में मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से हमेशा मंच पर आगे आने की अपील की। जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि स्थानीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से क्षेत्र की सांस्कृति को बचाने का आह्वान किया। राबाइंका थत्यूड़ की छात्राओं ने केदारनाथ की डोली की झांकियां पर अपनी प्रस्तुति दी। जौनपुर क्षेत्र की धरोहर तांदी नृत्य पर छात्राओं प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। इससे पूर्व छात्रों के बीच मैराथन दौड़, सामान्य ज्ञान, भाषण, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जौनपुर महोत्सव पर विभिन्न विभागों की ओर से विभागीय स्टाल का लगाये थे, जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, कुंवर सिंह पंवार, प्रधानाचार्य आरती चितकारिया,जिपं उपाध्यक भोला सिंह परमार, जिंपस सनवीर बेलवाल, अभिलाष कुमार, वीरेंद्र राणा, सुनील सजवाण, अमित असवाल, सुमन नौटियाल, दिनेश रावत, रमन रावत आदि मौजूद थे।
