हिन्दी पखवाड़े के समापन हिन्दी को आगे बढ़ाने की अपील
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार मिले। परिसर निदेशक ने हिंदी को मातृभाषा मानते हुए इसके विकास...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी राम तीर्थ परिसर टिहरी में हिंदी विभाग के बीते 14 सितंबर से आयोजित हिंदी पखवाड़े का विधिवत समापन हुआ। समापर अवसर के कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलन कर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई सहित अन्य अतिथियों ने शुभारंभ किया। इस मौके पर परिसर निदेशक बौड़ाई ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है। इसलिए हिन्दी निरंतर आगे बढ़ाने का काम करें। हिंदी पखवाड़े के तहत विभिन्न तिथियों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दी विभागाध्यक्ष डा अर्पणा सिंह ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ,कर्मचारियों तथा परिसर के अधिकारियों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। पखवाड़े के दौरान परिसर के सभी विभागों में अधिकांश कार्य हिंदी में संपन्न हुए और आने वाले दिनों में मातृभाषा व राजभाषा को आगे बढ़ाने के लिए परिसर के सभी कार्य हिंदी में संपन्न करवाए जाएंगे। पूरे वर्ष अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने वाले शिक्षा कर्मचारी, अधिकारी तथा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। डा अर्पणा सिंह ने इस हिन्दी पखवाड़े में सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न फैकल्टी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडलों में शिक्षा विभाग से डा मनोज नौटियाल, इतिहास विभाग से डा पूरन लाल मीणा एवं डा नीरज जोशी शामिल रहे। हिन्दी पखवाड़े का बेहतर समापन करन वालों में डाअर्पणा सिंह, डा अमित कुमार शर्मा, डा रोहित कुमार, डा राजेश्वरी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




