ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकोरोना से निपटने को एक लाख की मदद दी

कोरोना से निपटने को एक लाख की मदद दी

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए चमोली जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र असवाल मदद के लिये आगे आये हैं। उन्होंने एक लाख रुपये की धनराशि का चेक डीएम को सौंपकर मदद की पहल की...

कोरोना से निपटने को एक लाख की मदद दी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 01 Apr 2020 02:06 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए चमोली जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र असवाल मदद के लिये आगे आये हैं। उन्होंने एक लाख रुपये की धनराशि का चेक डीएम को सौंपकर मदद की पहल की है।

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड तथा सीएम रिलीफ फंड के लिए 50-50 हजार रुपये के चेक डीएम स्वाति एस भदौरिया को सौंपे। उन्होंने कहा कि इस राशि से कोरोना पीडितों को मदद मिलेगी। श्री असवाल महाविद्यालय गोपेश्वर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। कहा कि देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में सभी लोगों को मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए। अन्य लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीएम ने इस तरह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश को कोरोना संकट से निपटने में राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें