Heavy Landslide Disrupts Traffic in Mandara Village Bhilangna Block भूस्खलन से छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग बंद होने का खतरा, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsHeavy Landslide Disrupts Traffic in Mandara Village Bhilangna Block

भूस्खलन से छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग बंद होने का खतरा

भिलंगना ब्लाक के मान्दरा गांव में भारी भूस्खलन के कारण शहीद विनोद पास सिंह बिष्ट मोटर मार्ग 24 घंटे बाद खुला। हालांकि, भूस्खलन जारी है और मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 16 Aug 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
भूस्खलन से छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग बंद होने का खतरा

भिलंगना ब्लाक में मान्दरा गांव के नीचे हुए भारी भूस्खलन के कारण बंद पड़ा शहीद विनोद पास सिंह बिष्ट मोटर मार्ग (छतियारा-खवाड़ा) करीब 24 घंटे बाद सुचारू हो सका। हालांकि भूस्खलन पूरी तरह थमा नहीं है और रुक-रुक कर मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे मार्ग के दोबारा बाधित होने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मान्दरा गांव के नीचे की पहाड़ी से लगातार मिट्टी और चट्टानें खिसक रही हैं। इससे सड़क पर मलबा जमने के साथ वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ रही है। कई बार मशीनों से मलबा हटाने के कुछ ही घंटों बाद फिर से रास्ता बंद हो जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने और उचित ट्रिटमेंट करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मान्दरा गांव पहले से ही आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है और यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि मार्ग को फिलहाल यातायात के लिए खोल दिया गया है, लेकिन भारी बारिश होने पर स्थिति फिर गंभीर हो सकती है। ऐसे में मौके पर मशीनें और टीम अलर्ट पर रखी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।