ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीभवन पर गिरा भारी बोल्डर, बड़ा हादसा होने से टला

भवन पर गिरा भारी बोल्डर, बड़ा हादसा होने से टला

ब्लॉक के आमणी किमखोला मार्ग पर मलबा हटाने के दौरान भारी पत्थर प्यूखरी गाँव के एक घर के ऊपर जा...

भवन पर गिरा भारी बोल्डर, बड़ा हादसा होने से टला
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 21 Sep 2019 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक के आमणी किमखोला मार्ग पर मलबा हटाने के दौरान भारी पत्थर प्यूखरी गांव के एक घर के ऊपर जा गिरा। घर के लोग कमरे के भीतर होने के चलते यहां बड़ा हादसा होने से टल गया। भारी भरकम पत्थर के गिरने से प्यूखरी गांववासी काफी दहशत में हैं। किमखोला मार्ग पर टूट रही पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने की आशंका पिछले साल से ही ग्रामीण जता रहे हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्यूखरी गांव में लक्ष्मीदेवी के घर के ऊपर भारी भरकम पत्थर आ गिरने से हड़कंप मच गया। आमणी किमखोला मार्ग से कई खेतों को तोड़ता यह भारी भरकम पत्थर यहां घर के ऊपर गिरा था। घर मे लक्ष्मीदेवी के अलावा उनके पति राम सिंह व बेटा रवि मौजूद थे । घर के निकट बन रहे मंदिर में काम करने वाले मजदूर भी पत्थर की चपेट में आते आते बचे। भारी भरकम पत्थर के गिरने से यहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और पीएमजीएसवाई की लापरवाही पर जमकर रोष जताने लगे। निवर्तमान प्रधान किमखोला मातबर सिंह रावत के मुताबिक उन्होंने पहाड़ी के टूटने पर प्यूखरी गांव के ऊपर भारी पत्थर गिरने की संभावना से पिछले वर्ष भी विभाग व प्रशासन को अवगत करा दिया गया था। मगर इस पर समय रहते कार्यवाही न होने पर भारी-भरकम पत्थर प्यूखरी गांव के लिये खतरा बन गए हैं। ग्रामीणों ने लक्ष्मी देवी की कमजोर आर्थिक स्थिति व पति के मानसिक रूप से विक्षिप्त देखते उचित राहत देने व क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत किये जाने की मांग की है। साथ ही प्यूखरी गांव को समुचित सुरक्षा देने को भी कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें