ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीऑल वेदर का आधा-अधूरा कार्य बना यात्रियों के लिए मुसीबत

ऑल वेदर का आधा-अधूरा कार्य बना यात्रियों के लिए मुसीबत

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड़ परियोजना का आधा-अधूरा कार्य यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात होने से सड़क पर मलबा गिर जाता है। साथ ही भारी भरकम मशीनों से सड़क पर गहरे गडढे...

ऑल वेदर का आधा-अधूरा कार्य बना यात्रियों के लिए मुसीबत
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 10 Jul 2018 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड परियोजना का आधा-अधूरा कार्य यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात होने से सड़क पर मलबा गिर जाता है। साथ ही भारी भरकम मशीनों से सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट चारधाम ऑल वेदर रोड का आधा-अधूरा कार्य बरसात के सीजन में चारधाम यात्रियों के लिए मुसीबत बना है। ऋषिकेश से देवप्रयाग तक 70 किमी मार्ग की कटिंग के बाद थोड़ा बरसात होने के बाद मलबा कभी भी सड़क पर आकर गिर जाता है, मलबा साफ करने व रोड़ चौड़ीकरण में लगी भारी भरकम मशीनों के कारण हाईवे पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिन पर बरसात का पानी इकठ्ठा हो रहा है, जिससे छोटे वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाईवे के ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, गुलर, व्यासी, कौड़ियाला, तोताघाटी, सौड़पानी, साकनीधार, तीनधार, भरपूर, पंतगांव, भ्वीट गांव सहित कई अन्य स्थानों पर ऑल रोड के चौड़ीकरण, कटिंग से निकला मलबा नहीं हटाया गया है। वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा के उपली खाड़ी में ऑल वेदर रोड कटिंग कार्य से हाईटेंशन लाइन के पोल खतरे की जद में आ गए हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिपंस अनिल भंडारी ने बताया कि बारिश से पोल के साइड से भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते हाईटेंशन लाइन का पोल कभी भी गिर सकता है। उन्होंने प्रशासन व विद्युत विभाग से हाईटेंशन पोल को शिफ्ट करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें