ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीबैठक में अफसरों के नहीं पहुंचने से गुस्से में लोग

बैठक में अफसरों के नहीं पहुंचने से गुस्से में लोग

न्याय पंचायत नकोट एवं बिरोगी में आयोजित खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया...

बैठक में अफसरों के नहीं पहुंचने से गुस्से में लोग
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 07 Jan 2020 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

न्याय पंचायत नकोट एवं बिरोगी में आयोजित खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।चंबा ब्लॉक की न्याय पंचायत नकोट तथा न्याय पंचायत बिरोगी में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अलावा कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे। बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने रोष जताया। जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र धनोला ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बैठक की जानकारी लिखित रुप में दी गयी थी, बावजूद किसी विभाग का कोई भी कर्मचारी बैठक में नहीं आया, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। बैठक में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कहा जब अधिकारी ही खुली बैठकों में नहीं आऐंगे तो गांव की विकास योजनाओं पर कैसे काम होगा। ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, ग्राम प्रधान भाली सुरजीत रावत, प्रधान माणदा भवानी बिष्ट, क्षेपंस अनिता देवी, मंगल सिंह, पिगला देवी, रजनी, सुशीला, श्याम सिंह, वीर सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें