Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsForest Guards in Tehri Begin Indefinite Strike for Promotion and Policy Implementation

टिहरी के वन आरक्षी का बेमियादी धरना शुरू

नई टिहरी। नरेंद्रनगर और टिहरी डैम वन प्रभाग के वन आरक्षी संघ टिहरी शाखा के कर्मियों ने वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, 10 वर्षों की सेवा पर वन दरो

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 13 Feb 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
टिहरी के वन आरक्षी का बेमियादी धरना शुरू

नरेंद्रनगर और टिहरी डैम वन प्रभाग के वन आरक्षी संघ टिहरी शाखा के कर्मियों ने वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने, 10 वर्षों की सेवा पर वन दरोगाओं की शत प्रतिशत पदोन्नति किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। गुरुवार को वन वीट अधिकारी एवं वन आरक्षी के कर्मियों ने टिहरी डीएफओ कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विकास सेमवाल ने कहा कि वन आरक्षी संघ लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है।जिसके चलते उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि संघ वर्ष 2018 नियमावली को समाप्त करने, 2016 नियमावली को फिर से लागू करने, वन आरक्षियों को एक स्टार की अनुमति देने, वेतनमान व्यवस्था में संशोधन, कर्मियों की सुरक्षा हेतु मजबूत कानून बनाने, वन आरक्षी के पदों पर निकली गई भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग रहा है। लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण, विनोद डोभाल,अभिषेक कडियाल, आजाद पंवार,अनीता सजवाण, किशोर सिंह, सुरेंद्र प्रताप, सचिन रौतेला, सुधीर कोठारी, अमिता पैन्यूली, प्रियंका रावत, ईशा मियां, आकृति चमोली, निशा धनोला, अमिता सैनी, ललिता नेगी, राकेश चौहान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें