Forest Fire Safety Meeting Organized by Tehri Forest Department वनाग्नि गोष्ठी कर वनों को बचाने की अपील की, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsForest Fire Safety Meeting Organized by Tehri Forest Department

वनाग्नि गोष्ठी कर वनों को बचाने की अपील की

वन विभाग ने टिहरी रेंज के तहत नैल, जलेड़ी, बंदरवाली और लामकोट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में स्थानीय लोगों से आग से वनों की रक्षा के लिए सहयोग की अपील की गई। वन बीट अधिकारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 25 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on
वनाग्नि गोष्ठी कर वनों को बचाने की अपील की

वन विभाग की टिहरी रेंज के तहत वन पंचायत नैल, जलेड़ी, बंदरवाली व लामकोट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन वन विभाग ने किया। गोष्ठी में वनों से आग से बचाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई। बुधवार को टिहरी वन प्रभाग की टिहरी रेंज ने विभिन्न स्थानीय गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ग्रामीणों ने तत्परता से प्रतिभाग किया। गोष्ठी में वन विभाग के वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह सजवाण ने ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने की अपील करते हुए कहा कि वनों को आग से बचाने में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका है। वनों को आग से बचाने में स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। आग लगने पर आग सूचना निकटस्थ कंट्रोल रूम को अवश्य दें। वनों में आग लगाने वालों की सूचना भी गुप्त रूप से वन विभाग के अधकारियों को दें। सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जायेगा। इस मौके पर वन बीट अधिकारी आजाद सिंह पंवार, बीट सहायक विनोद सिंह, वन सरपंच शिव सिंह नेगी, बीट सहायक परमानंद डोभाल, सुनीता देवी, मकानी देवी, मोनिका देवी, ललिता, रेशमा, संगीता, निर्मला, वन सरपंच विनोद प्रसाद उनियाल, नवीन सिंह, ममता देवी, मधुबाला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।