ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीप्रतानगर की समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र के लोगों ने दिया धरना

प्रतानगर की समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र के लोगों ने दिया धरना

प्रतापनगर युवा मोर्चा ने प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर कलक्टे्रट परिसर में धरना दिया। युवा मोर्चा के सदस्यों ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को 12 सूत्रीय मांग पत्र...

प्रतानगर की समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र के लोगों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 19 Jan 2018 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापनगर युवा मोर्चा ने प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला मुख्यालय में धरना दिया। युवा मोर्चा के सदस्यों ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होंने सरकार से प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की। शुक्रवार को प्रतापनगर युवा मोर्चा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर धरना दिया। जिपंस मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि टिहरी बांध की झील बनने के बाद प्रतापनगर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि प्रतापनगर विधानसभा में 127 ग्राम सभाएं है, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मात्र बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी हैं उनमें न तो डॉक्टर, न एएनएम और न ही मरीजों के स्वास्थ्य के लिए जांच उपकरण है। कहा क्षेत्र के लोगों को छोटी बीमारी के इलाज के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय पाल रावत ने कहा कि मोटना-भलडियाना रोपवे बनकर तैयार है, लेकिन उसको चालू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने शहीद हंसा धनाई महाविद्यालय अगरोड़ा व स्व. फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय में बीएससी व एमए भूगोल व राजनीति विज्ञान की कक्षाओं की स्वीकृति व बांध की झील से क्षेत्र के रैका व धारमंडल पट्टी के गांव में हो रहे भू धसाव वाले गांवों का विस्थापन करने की मांग सहित कई अन्य मांगों के समाधान की केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की। धरना देने वालों में राकेश राणा, मुलायम सिंह, लक्की राणा, अमित कडियाल, विजय लक्ष्मी थलवाल, हंसराज कडियाल, विरेंद्र वरवाण, मुकेश भट्ट, अजीत पंवार, दौलत रावत, सुनील थलवाल, दिनेश चौहान, पंकज थलवाल, गंगा भगत नेगी, दिनेश कुमार, पुरुषोतम थलवाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें