Food Safety Department Inspects Food Establishments in Tehri 5 Businesses Notified निरीक्षण में 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsFood Safety Department Inspects Food Establishments in Tehri 5 Businesses Notified

निरीक्षण में 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

शनिवार को खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने टिहरी के चंबा और जड़ीपानी क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। 5 खाद्य कारोबारियों को नोटिस दिया गया और 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 7 Sep 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

शनिवार को खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद टिहरी के चंबा व जड़ीपानी क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर 5 खाद्य कारोबारियों को नोटिस थमाते हुए संदेह के आधार पर 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के राजकीय लेबोरेटरी को भेजे। निरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि डीएम निकिता खंडेलवाल के निर्देशन में लगातार खाद्य कारोबारियों का निरीक्षण कर चेताया जा रहा है कि आम लोगों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री देने का काम करें। शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शनिवार को किये गये निरीक्षण में खाद्य मानकों का उल्लंघन करने पर 5 कारोबारियों को नोटिस थमाये गये। चेतावनी देते हुए कहा गया कि नोटिस का संतोषजनक जबाब न देने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान दस खाद्य पदार्थों के नमूनों में आटा, बेसन, सूजी, पीनट व मसाले आदि के नमूने लेकर जांच के लिए सरकार लैब भेजे गयें। लैब की जांच की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बताया गया कि निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान श्रीचंद कुमांई आदि भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।