कोटेश्वर बांध परियोजना के अवशेष सिविल कार्य में लगी पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर ईपीएफ न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द कंपनी प्रबंधन से ईपीएफ दिलाने की मांग की है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की चार सौ मेगावाट कोटेश्वर बांध परियोजना के अवशेष सिविल कार्य में लगी पटेल इंजीनिरिंग कंपनी के कर्मचारी ने सोमवार को डीएम से मुलकात कर कंपनी प्रबंधन पर सात माह से ईपीएफ न देने का आरोप लगाया। कंपनी में कार्यरत जयपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में कंपनी में करीब 37 कर्मचारी कार्यरत है। कंपनी द्वारा उनके मासिक वेतन से ईपीएफ तो प्रत्येक महीने काटा जाता है। लेकिन बीते सितबंर से मार्च माह तक उनके भविष्य निधि खाते में ईपीएफ जमा नहीं करवाया गया है। कहा इस संबंध में कर्मचारियों ने कंपनी के साइड अधिकृत अधिकारी रोहित पाल को कई बार अवगत करवाया। उन्होंने 15 जनवरी 2019 तक ईपीएफ जमा करने की बात कही थी, लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा ईपीएफ जमा नहीं करवाया गया है। जिससे कर्मचारियों में कंपनी प्रबंधन के प्रति रोष बना है। उन्होंने डीएम से मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र उनका ईपीएफ दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मनोज बिजल्वाण, गबर सिंह, नंदलाल, संजय कुमार, मनीष ध्यानी, नीरज कांत, मींटू कुमार वर्मा, विजयराम भट्ट, शेर बहादूर खर्की, लुदर सिंह राणा, दया राम जोशी आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी