ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीबीकेटीसी के सेंदुल विश्राम गृह के पास हो रहा अतिक्रमण

बीकेटीसी के सेंदुल विश्राम गृह के पास हो रहा अतिक्रमण

घनसाली-बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग पर सेंदुल में बना बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के गेस्ट हाउस के पास अतिक्रमण किया जा रहा है। बीकेटीसी के पूर्व सदस्य ने प्रशासन से अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की...

बीकेटीसी के सेंदुल विश्राम गृह के पास हो रहा अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 23 Aug 2019 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

घनसाली-बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग पर सेंदुल में बना बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के गेस्ट हाउस के पास अतिक्रमण किया जा रहा है। बीकेटीसी के पूर्व सदस्य ने प्रशासन से अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है। बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से घनसाली-बूढ़ाकेदार सड़क मार्ग पर सेंदुल में दो वर्ष पूर्व यात्री विश्राम गृह का निर्माण करवाया था। लेकिन विश्राम गृह का संचालन शुरु नहीं होने से चारधाम यात्रियों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विश्राम गृह का संचालन शुरु न होने के कारण इसके पास खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण शुरु किया गया है। निर्माण कार्य के लिए की जा रही खुदाई के चलते बीकेटीसी के गेस्ट हाउस को खतरा पैदा हो गया है। बीकेटीसी के पूर्व सदस्य सीके मैठाणी ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही की गई है और न ही अतिक्रमण को रोका गया गया है। कहा अगर जल्द अतिक्रमण को रोका नहीं गया है तो बीकेटीसी की लाखों की सम्पति को नुकसान हो सकता है। साथ ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारी कब्जा जमा देंगे। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र अतिक्रमण को रोकने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें