पुलिस कर्मी मतदान केंद्र को किसी भी परिस्थिति में न छोड़ें
मतदान पेटियों की सुरक्षा पर फोकस करने को निर्देशित किया पुलिस को डीएम व एसएसपी ने किया ब्रीफ पुलिस को डीएम व एसएसपी ने किया ब्रीफ

नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ किया। बताया कि पुलिस कर्मी पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होंगे। मतदान केंद्र को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेंगे। मतदान पेटियां स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद ही ड्यूटी समाप्त समझी जाएगी। बुधवार को ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने पुलिस कार्मिकों को अति आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस का कार्य मतदान पेटियों की सुरक्षा करना है, वे मतदान पेटी को लाने अथवा ले जाने का कार्य नहीं करेंगे। इस बात का ध्यान रखेंगे कि मतदान केंद पर कोई मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा। मतदाताओं को भी मोबाइल नहीं ले जाने देंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में कोई भी राजनीतिक गतिविधि, पोलिंग बस्ता आदि नहीं लगेगा। बिना पीठासीन अधिकारी के अनुमति के कोई भी पुलिस कर्मी कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी के संपर्क में रहेंगे। कर्मी नशे के से सेवन से दूर रहेंगे। उच्चकोटि का आचरण रखेंगे। कोई भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने सीनियर अधिकारी को देंगे। जिला निर्वाचन अधकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड एवं पीआरडी के जवान निर्वाचन ड्यूटी को कतई हल्के में न लें। यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है। महिला मतदाताओं से भी निवेदन कर कहें कि मोबाइल साथ में न लाएं। जहां पर महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर हो तो वह उनकी चेकिंग भी करेंगे। सुरक्षा कर्मी हरपल बैलेट बॉक्स पर निगाहें रखेंगे। उनको जमा करने के उपरांत ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की अनुमति से ड्यूटी से निवृत्त होंगे। पुलिस बल को ड्यूटी के लिए शुभकामनाएं भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।