ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकिंगर का झाला घूघूती.. पर थिरके दर्शक

किंगर का झाला घूघूती.. पर थिरके दर्शक

टिहरी बांध दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित हरियाली एवं दुर्गा पूजा महोत्सव की छटवें संध्या पर किशन महिपाल और संगीता ढौंडियाल के गीतों ने समा बंधे रखा। पांडल में मौजूद दर्शक दोनों लोक गायकों की...

किंगर का झाला घूघूती.. पर थिरके दर्शक
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 16 Oct 2018 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी बांध दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित हरियाली एवं दुर्गा पूजा महोत्सव की छटवें संध्या पर किशन महिपाल और संगीता ढौंडियाल के गीतों ने समा बंधे रखा। पांडल में मौजूद दर्शक दोनों लोक गायकों की प्रस्तुति पर जमकर थिरके।टिहरी बांध दुर्गा समिति के तत्वाधान में भागीरथी पुरम में आयोजित हरियाली एवं दुर्गा पूजा महोत्सव की सोमवार छठवीं संध्या पर गढ़वाली लोक गायक किशन महिपाल ने किंगर का झाला घूघूती, फ्यों लडिया त्वै ओंदू यू मनमा, रानीखेता रामढोला गंमगमा व संगीता ढौंडियाल ने दमादम मस्त कलंदर, हाय ककडी झील मां आदि गानों के मनमोहक प्रस्तुति देकर पांडल में मौजूद दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम शुभारंभ परियोजना के अधिशासी निदेशक (टीसी) एसआर मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर महाप्रबंधक पीएसीपी केपी सिंह, यूके ठाकुर, अपर महाप्रबंधक वीर सिंह, संदीप गोयल,एसएस पंवार, आरआर सेमवाल, अनूपराज गैरोला, मल्लिकार्जुन, अनिल त्यागी, एसके साहू, देवी प्रसाद भट्ट, मनवीर सिंह नेगी, मनोज राय, चित्तरंजन बेहरा, पुरुषोत्तम रावत, यतवीर चौहान, मुन्ना बिष्ट, दिनेश चौहान आदि उपस्थित थे। दुर्गा मूर्ति अनावरण भागीरथी पुरम में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में टीएचडीसी निदेशक कार्मिक विजय गोयल और अधिशासी निदेशक आरएस मिश्रा ने बीते सोमवार सुबह दुर्गा मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा कार्यक्रम को टिहरी बांध दुर्गा समिति पिछले 11 वर्षों से निरंतर करवा रही है। इस मौके पर नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज भागीरथी पुरम, एनटीआईएस पैन्यूला के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें