ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीवेतन भुगतान को हड़ताल पर डटे रहे पेयजल कर्मचारी

वेतन भुगतान को हड़ताल पर डटे रहे पेयजल कर्मचारी

तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर पेयजल निगम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर शीघ्र लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग...

वेतन भुगतान को हड़ताल पर डटे रहे पेयजल कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 09 Jan 2019 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर पेयजल निगम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर शीघ्र लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की। वेतन व पेंशन भुगतान की मांग को लेकर जल निगम कर्मचारी महासंघ का कार्य बहिष्कार बुधवार को भी जारी रहा। संगठन ने बौराड़ी स्थित एसई दफ्तर के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। कर्मचारी दीपक चमोली ने कहा कि जल निगम कर्मचारी को बीते अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिल पाया है। कर्मचारी सरकार से लगातार लंबित वेतन व पेंशन भुगतान की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नही हैं। धरना देने वालों में विजय कुमार राणा, दीपक चमोली, राजेश समेवाल, संतोष पंवार, सुमन भट्ट, शूरवीर सिंह पुंडीर, कुशला नंद, राजेन्द्र रावत, रामानंद ममगाई, विजय नेगी, देवदास पांडेय, गौरव नेगी, जयेंद्र प्रसाद थपलियाल, रविंद्र दत्त चमोली, नारायणी देवी, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें