ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीसीएम के सलाहकार डा आरबीएस रावत ने लोगों की समस्यायें सुनीं

सीएम के सलाहकार डा आरबीएस रावत ने लोगों की समस्यायें सुनीं

टिहरी का भ्रमणकर समस्याओं से रूबरू हो रहे डा आरबीएस रावत सीएम के सलाहकार डा आरबीएस रावत ने लोगों की समस्यायें...

सीएम के सलाहकार डा आरबीएस रावत ने लोगों की समस्यायें सुनीं
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 12 Jun 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम के मुख्य सलाहकार डा आरबीएस रावत इन दिनों जनपद टिहरी गढ़वाल के भ्रमण में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों की समस्याओं को सुनने का काम कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने प्रतापनगर में आम लोगों की समस्याओं को सुना।

प्रतापनगर पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने उनका स्वागत किया। उनके सामने विभिन्न समस्याओं को रखते हुये ब्लाक में एक माडल हास्पिटल की मांग की, ताकि क्षेत्र को मेडिकल सुविधाओं के अभाव का सामना न करना पड़े। ब्लाक के डिग्री कालेजों में स्टाफ सहित सभी संकायों की मांग रखते हुये हास्टल बनाने की बात रखी। ग्राम प्रधानों ने 15वें वित्त को लेकर आ रही समस्याओं को रखा। प्रमुख प्रदीप रमोला ने ब्लाक के विभिन्न समस्याओं को सामने रखते हुये ब्लाक मुख्यालय पर संग्रहालय बनाने की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की घोषण को पूरी करने को लेकर आग्रह किया। थत्यूड़ में डा आरबीएस रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ का निरीक्षण किया। लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन के कई साल से बंद पड़ी होने व रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने व गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं होने का मामला उठाया। लोगों ने कहा कि यह अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बना हुआ है। यहां होने, जांच सुविधायें न होने की बात कही। जौनपुर के अलमस गांव में गत 4 जून माह में बिजली के करंट से झुलसने से दादा और पोते की मौत होने पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। थत्यूड़ के सभागार में आयोजित गोष्ठी में डा रावत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को दलगत भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र और प्रदेश के विकास के प्रति उत्तरदाई होना चाहिए। थान वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने क्षेत्र के समस्याओं में सर्वप्रथम शिक्षा के क्षेत्र में जौनपुर ब्लाक मुख्यालय में स्थित जीआईसी थत्यूड़ का नाम अटल उत्कृष्ट विद्यालय के श्रेणी होने के बाद उसे हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। कोरोना से प्रभावित व्यापारियों ने बिजली व पानी के बिल माफ किये जाने के साथ ही क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग रखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें