घनसाली में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना हुआ शुरू
डीएम नितिका खण्डेलवाल की पहल से नगर पंचायत घनसाली में जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्रों का कार्य तीन दिनों में पुनः शुरू हुआ। पहले यह सुविधा कई वर्षों से बाधित थी। अब नागरिक सीआरएस पोर्टल के माध्यम से...

डीएम नितिका खण्डेलवाल की त्वरित पहल और तकनीकी विशेषज्ञता से नगर पंचायत घनसाली में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा अब पुनः शुरू हो गई है। विगत कई वर्षों से नगर पंचायत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। मात्र तीन दिनों में समस्या का समाधान कर डीएम ने नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है। नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में यह कार्य अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से हो रहा था, सीआरएस पोर्टल आने के बाद कार्य का प्लेटफॉर्म बदल गया, परन्तु सीआरएस के नए संस्करण 2.0 के लागू होने के बाद नगर पंचायत में प्रमाण पत्र निर्गमन बाधित हो गया था।
इस समस्या की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी को दी गई, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे तीन दिनों में दूर कराया। समस्या के समाधान के बाद अब नगर पंचायत घनसाली कार्यालय से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सीआरएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इससे स्थानीय नागरिकों को समय पर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में सुविधा होगी और उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




