ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीबदहाल मोटर मार्ग के आवाजाही बनी मुसीबत

बदहाल मोटर मार्ग के आवाजाही बनी मुसीबत

विकासखंड मुख्यालय से बंगसील को मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही से खस्ताहाल बना हुआ है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आम लोगों की आवाजाही जहां दुश्वार बनी हुई है, वहीं मोटर मार्ग दुर्घटनाओं...

बदहाल मोटर मार्ग के आवाजाही बनी  मुसीबत
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 25 Jan 2020 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड मुख्यालय से बंगसील को मोटर मार्ग लोनिवि की लापरवाही से खस्ताहाल बना हुआ है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आम लोगों की आवाजाही जहां दुश्वार बनी हुई है। वहीं मोटर मार्ग दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहा है। इस मार्ग पर पड़ने वाले जीआईसी बंगशील व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोग्याड़ा सहित निकटस्थ गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में राजेंद्र सिंह, प्रसाद कुमार, देवेंद्र, रजनीश आदि का कहना है कि मोटर मार्ग की बदहाली ग्रामीणों पर भारी पड़ रही हैद। सड़क इस कदर बदहाल है कि पानी से भरे गड्ढों में चलना नामुमकिन बना हुआ है। मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी जोखिमों के बीच हो रही है। स्कूली छात्र-छात्राओं को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर दर्जनों बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व लोनिवि के आलाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर मोटर मार्ग के हालात न सुधारे गये, तो उन्हें मजबूरन आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। मामले में लोक निर्माण विभाग थत्यूड के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि सर्दी का मौसम समाप्त होते ही अप्रैल माह में सड़क का सुधारीकरण का काम शुरू किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें