केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावा
केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावा केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को दे रही बढ़ावा
जिला किसान सभा ने थौलधार ब्लॉक के किरगणी में संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर कारपोरेट भारत छोड़ो कार्यक्रम के तहत बैठक की। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहा है। लेकिन सरकार गरीब, किसान, मजदूर, युवाओं की चिंता न कर कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है। शुक्रवार को आयोजित किरगणी में गुलाब सिंह कठैत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष भगवान सिंह राणा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जिला सचिव कृपाल सिंह कठैत ने कहा कि आजादी से पूर्व लोगों ने अंग्रेजों तुम भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था। लेकिन अब कारपोरेट भारत छोड़ो का नारा तेजी से प्रचलित हो रहा है। इस मौके पर नत्थी सिंह, कृष्णा कठैत,मंगल सिंह,आशा कठैत, शशि, बिशन सिंह, रणजीत सिंह, मुसदी लाल आदि आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।