पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होगा पार्किगों का निर्माण: डीएम
जनपद के मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू किया है। डीएम नितिका खण्डेलवाल ने चारधाम यात्रा और यातायात व्यवस्था को...

जनपद के मुनिकीरेती व तपोवन क्षेत्र में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किगों के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से काम शुरू किया है। पर्याप्त पार्किगों के निर्माण के लिए स्थानों का चिन्हीकरण की कार्यवाही की गई। डीएम टिहरी नितिका खण्डेलवाल एवं एसएसपीआयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती एवं तपोवन क्षेत्र में टूरिस्ट की बढ़ती संख्या एवं चारधाम के मद्देनजर जिला विकास प्राधिकरण एवं यूआईआईडीबी की प्रस्तावित पार्किंग निर्माण एवं विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि चारधाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को देखते हुए पार्किंगों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इस दौरान खारास्रोत में पार्किंग विस्तारीकरण, तपोवन तिराह में रोड़ के ऊपर एवं नीचे पार्किंग निर्माण, नगर पंचायत तपोवन कार्यालय, एचडीएफसी बैंक एवं पुलिस स्टेशन के सम्मुख पार्किंग को लेकर चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने सम्बंधित विभागों को आवश्यकतानुसार पार्किंग के लिए स्थानों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर यूआईआईडीबी कंसल्टेंसी के टीम लीडर निशीथ श्रीवास्तव ने खारास्रोत में पार्किंग विस्तारीकरण को लेकर बनाए गए सर्वे प्लान के बारे में जानकारी दी। डीएम ने सभी प्रस्तावित पार्किंगों में बस-कार पार्किंग क्षमता, गाड़ियों के प्रवेश एवं निकासी, शौचालय, बफर स्पेस, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य एवं सुचारू यातायात व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, सहायक अभियंता डीडीए पंकज पाठक, तहसीलदार नरेंद्रनगर एपी उनियाल, यूआईआईडीबी से उत्कर्ष एवं आश्रिति सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




