घनसाली विधानसभा में आपदा राहत के काम जल्द होंगे शुरू: शाह
घनसाली तहसील सभागार में विधायक शक्ति लाल शाह और डीएम नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की गई। विधायक ने कहा कि प्रभावितों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने बताया कि...
घनसाली तहसील सभागार में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह एवं डीएम नितिका खंडेलवाल की मौजूदगी में विधानसभा के आपदा कामों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में विधायक शाह ने कहा कि दैवीय आपदा राहत के काम तेजी से आगे बढ़ाए जाएंगे। आपदा प्रभावितों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को लेकर सजग और संवेदनशील है। समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक शाह ने डीएम नितिका से कहा कि थार्ती, सरुणा, बढ़ियार कूड़ा के ग्रामीणों के विस्थापन को लेकर आवश्यक कार्यवाही कर स्थिति जल्द स्पष्ट की जाए। जिस पर डीएम ने बताया कि जियोलॉजिस्ट एवं राजस्व की टीम 15 दिन के भीतर सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही तेजी से की जायेगी।
क्षेत्रीय विधायक शाह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को पीएचसी से सीएचसी में उच्चीकृत किए जाने का शासनादेश जल्द होगा तथा अन्य व्यवस्थाओं को अस्पताल में बढ़ाने के लिए लिए भी कार्य हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं बेलेश्वर में दिसंबर तक विशेषज्ञ डॉक्टर दिये जायेंगे। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशन में जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढामुक्त किया जायेगा। इसके लिए सभी डिविजनों को सड़कों का चिन्हीकरण करने को कहा गया है। आपदा प्रभावित परिवारों की समस्याएं ज्वलंत हैं। आपदा क्षति के प्रस्तावों पर 72 घंटे के अंदर मुआवजा दिए जाने के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है। आपदा क्षति के लिए तत्काल कार्यवाही की जा रही है। आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए थार्ती, सरुणा, बढ़ियार कूड़ा के आपदा प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन करने की मांग। बढ़ियार कूड़ा के लिए सड़क को लेकर ईई लोनिवि घनसाली ने बताया कि 7 बार सड़क के लिए सर्वे हुआ, लेकिन ग्राम सभा से सहमति नहीं बनी है। डीएम ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ 20 सितंबर को गांव में जाकर ग्राम सभा की खुली बैठक करने एवं सहमति करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीटीए हाईस्कूल थौलधार के अध्यक्ष ने राउमावि थौलधार भटवाड़ा नैलचामी के जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन को कार्यवाही मांग की। जिस पर डीएम ने विद्यालय के लिए प्रस्ताव आपदामद में रखने की बात कही। ग्राम दोणी के गंभीर सिंह नेगी ने बताया कि 1999 में भूकंप से उनके क्षतिग्रस्त भवन की राहत राशि उनके भाई को भुगतान की गई, जिस पर एडीएम को जांच करने को कहा। प्रधान ग्राम पंचायत रगड़ी ने सिदोली गाड़ पर पैदल पुलिया की मरम्मत करने तथा सदस्य जिला पंचायत घाती बूढ़ाकेदार मकानी देवी ने ग्राम गेंवाली, जखाणा, तोली, विशन कोट, थाती व ग्राम सभा अगुण्डा धर्मगंगा नदी कें किनारो पर सुरक्षात्मक कार्य करवाने एवं ग्राम दल्ला विशन जीआईसी किरवाड़ी कोट विशन को जोड़ने वाला पूल बनवाने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली को प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सभा सिल्ली थार्ती के सरमोली ग्रामीणों ने अतिवर्षा से भूस्खलन के कारण सात परिवारों के प्रभावित होने की बात कही। जिस पर एसडीएम घनसाली को जियोलॉजिकल सर्वे करवाने को कहा गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कंडारी, डीडीओ मोहम्मद असलम, एसडीएम घनसाली संदीप कुमार, ईई लोनिवि घनसाली डीसी नौटियाल, ईई पेयजल केएन सेमवाल, ईई सिंचाई अनूप कुमार डियूंडी, डीपीआरओ एमएम खान, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, तहसीलदार महेशाशाह, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




