Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDisaster Management Training Conducted for Students in Kandyal Village

263 छात्रों को आपदा का प्रशिक्षण दिया

नई टिहरी, संवाददाता। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में ब्लाक प्रतापनगर के जीआईसी कंडियाल गांव में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 28 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में ब्लाक प्रतापनगर के जीआईसी कंडियाल गांव में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव के साथ जागरूकता प्रशिक्षण दियाग गया। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर छात्रों व स्टाफ को आपदा प्रबंधन के तहत प्रशिक्षण देकर आपदा से निपटने के उपायों व रेस्क्यू की जानकारी दी गई। आपदा में निपटने के तमाम गुर भी छात्रों को बताए गए। आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार, सीपीआर एवं आपातकालीन स्थिति में सीमित संसाधन में स्ट्रेचर बनाना भी सिखाया गया। जबकि राज्य के महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में विद्यालय के 263 छात्रों से सहित पूरे स्टाफ ने तत्परता से प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रविंद्र चमोली ने आपदा प्रबंधन विभाग का आभार प्रशिक्षण के लिए जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें