ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीशहरी विकास निदेशालय ने दिए मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश

शहरी विकास निदेशालय ने दिए मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश

शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड ने देवप्रयाग बस स्टेशन स्थित सुलभ शौचालयों के पिछले पांच माह से बंद पड़ने पर नगरपालिका को तत्काल मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए...

शहरी विकास निदेशालय ने दिए मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 28 Jan 2020 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड ने देवप्रयाग बस स्टेशन स्थित सुलभ शौचालयों के पिछले पांच माह से बंद पड़ने पर नगरपालिका को तत्काल मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।देवप्रयाग बस स्टेशन पर पिछले पांच माह से बंद पड़े सुलभ शौचालय के कारण यात्रियों व स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है। तीर्थनगरी से सटी तुणगी ग्राम पंचायत के युवा प्रधान अरविंद जियाल की ओर से शासन प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया गया था। जिसमे तीर्थनगरी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बसंत पंचमी को देखते हुए यहां सुलभ शौचालयों के बन्द होने पर भारी गन्दगी फैलने का अंदेशा जताया गया था। शहरी विकास निदेशालय देहरादून द्वारा मामले का संज्ञान लेते पालिका ईओ को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश दिए हैं। बदरी-केदार मार्ग पर ऋषिकेश के बाद पहला पड़ाव देवप्रयाग तीर्थ में होने के कारण सुबह सवेरे बस स्टेशन पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ पहुंचती है। बस स्टेशन पर ज्यादातर दुकानें कच्ची होने के कारण दुकानदार भी शौच के लिए इन्ही शौचालयों उपयोग करते हैं। देवप्रयाग नगर पहले ही ओडीएफ घोषित हो चुका है। खुले में शौच पर जुर्माना की राशि निर्धारित भी की गई है। किसी को खुले में शौच की इजाजत नहीं है। लेकिन सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में ताला लगने से तीर्थ क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या गंभीर बन गयी है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खुले में शौच से यहां संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। शहरी विकास निदेशालय के संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता द्वारा देवप्रयाग पालिका के ईओ को तत्काल कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है। वहीं सुलभ इंटरनेशनल के मानक नियंत्रक को बस स्टेशन के समीप बंद पड़े सुलभ शौचालयों को तत्काल खोले जाने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें