ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीडिबोली-दुधली मोटर मार्ग बीते 14 सालों से कर रहा डामरीकरण का इंतजार

डिबोली-दुधली मोटर मार्ग बीते 14 सालों से कर रहा डामरीकरण का इंतजार

तहसील नैनबाग के तहत लोक निर्माण विभाग जौनपुर बीते 14 सालों मे डिबोली-दूधली मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं कर पाया है। स्थानीय लोग मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डालकर सफर...

डिबोली-दुधली मोटर मार्ग बीते 14 सालों से कर रहा डामरीकरण का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 16 Feb 2020 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील नैनबाग के तहत लोक निर्माण विभाग जौनपुर बीते 14 सालों मे डिबोली-दूधली मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं कर पाया है। स्थानीय लोग मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। इस बदहाल सड़क पर दूधली भद्राज मंदिर के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पूर्व प्रधान व अध्यक्ष लखवाड़ बांध संघर्ष समिति बचन सिंह पुंडीर, प्रधान कांडा तिमलीयाल गाँव, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पुंडीर, पूर्व प्रधान सतपाल सिंह, संसार सिंह, नरेश सिंह रावत, बीडीसी सदस्य मीनाक्षी चौहान आदि क्षेत्रीय लोगों का कहना है 2007 में 19 किमी डिबोली-दूधली मोटर मार्ग का निर्माण पूरा कर दिया गया था, लेकिन आज 14 साल गुजरने के बाद भी इस मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है, जिसके कारण यह सड़क मार्ग बुरी तरह से बदहाल है। जगह-जगह मोटर मार्ग पर गड्डे पड़े हैं, लोग सालों से इस मोटर मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर रहे हैं। इस मोटर मार्ग से दूधली भद्राज मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों बार ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग लोनिवि को इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। लोगों के पास अब मात्र आंदोलन का ही रास्ता बचा है। क्या कहते हैं इंजीनियर अधिशासी अभियंता लोनिवि जौनपुर रजनीश कुमार का कहना है कि 20 किमी के डिबोगी-दूधली मोटर मार्ग का डामरीकरण होना है। यह डामरीकरण 5- 5 किलोमीटर के पार्ट में होना है। इसके लिए स्टीमेट शासन को भेजे गये हैं। स्टीमेट स्वीकृत होने के बाद निविदा की प्रक्रिया अपनाकर डामरीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें