ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीबड़कोट व नौगांव में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग परेशान

बड़कोट व नौगांव में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग परेशान

- पार्किंग की सुविधा नहीं होने से सड़क के दोनों ओर खड़े किए रहते हैं वाहन

बड़कोट व नौगांव में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 23 Feb 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनोत्री यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव बड़कोट एवं नौगांव में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों, पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्किंग के अभाव में लोगों के निजी एवं कॉमर्शियल वाहन सड़क के किनारे ही खड़े किए रहते हैं, जिससे आए दिन नगर क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है।

उत्तरकाशी जिले की नगर पालिका परिषद बड़कोट एवं नगर पंचायत नौगांव चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख यात्रा पड़ाव हैं। साथ ही बड़कोट तहसील मुख्यालय है तथा नौगांव ब्लॉक मुख्यालय है। जिस कारण इन दोनों नगर क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों का भारी दबाव बना रहता है। इस भारी दबाव के बावजूद यहां पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यहां स्थानीय लोगों एवं बाहर से आने वाले लोगों के निजी एवं कॉमर्शियल वाहन नेशनल हाईवे के दोनों ओर खड़े रहते हैं। इससे नगर क्षेत्र में आए दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। स्थानीय लोग बड़कोट एवं नौगांव में बस व टैक्सी पार्किंग की मांग कर रहे हैं, जिससे लोग सड़कों की बजाए उचित पार्किंग पर अपने-अपने वाहन खड़े कर सकें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें