ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीदेवप्रयाग कांडधार के ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

देवप्रयाग कांडधार के ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

देवप्रयाग कांडाधार क्षेत्र के छह गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने मांग की कर रहे है। गांवों को सड़क मार्ग से न जोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने आगामी लोससभा चुनाव...

देवप्रयाग कांडधार के ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 20 Mar 2019 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

देवप्रयाग कांडाधार क्षेत्र के छह गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। सड़क मार्ग से न जोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने आगामी लोससभा चुनाव बहिष्कार का मन बनाया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। देवप्रयाग ब्लॉक के कांडाधार क्षेत्र के रुणीसारी, भाटेसेरा, भटगांव, पुर्थिधार, बदरगांव और धोणोधार के ग्रामीणों पिछले कई वर्षों से गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। क्षेपंस रजनी देवी का कहना कि शासन-प्रशासन ग्रामीणों को सड़क निर्माण के नाम पर कई वर्षों से गुमराह करने में लगा है। वर्ष 2012 में उक्त गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन आज तक यह सुविधा नहीं मिल पाई। बताया कि वर्ष 2012 में लोनिवि कीर्तिनगर द्वारा देवप्रयाग-गजा मोटरमार्ग के कर्णादेवी मंदिर से उक्त गांवों के लिए सड़क का सर्वे किया गया, जिसके तहत 5.9 किमी. सड़क के लिए चार करोड़ 97 लाख रुपये का विभाग ने आगणन कर स्वीकृति के लिए शासन भेजा गया। अगस्त 2016 में सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली। लेकिन उसके बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी को भी अवगत करवाया गया। अब नाराज ग्रामीणों ने गांव को सड़क मार्ग से न जोड़े जाने पर लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है। बताया आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद ग्रामीण सड़क के मुद्दे को लेकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन भेजने वालों में वीरेंद्र नेगी, अजीत सिंह, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह, नेत्र सिंह सुन्दर सिंह, जबर सिंह शामिल है। कोट,,कर्णादेवी से धोणोधार तक सड़क मार्ग की वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया शासन में चल रही है। चुनाव आचार संहिता के कारण फिलहाल इस पर रोक लगी है। सतीश चंद्र भट्ट, सहायक अभियंता, लोनिवि, कीर्तिनगर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें