ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीगुरु कैलापीर देवता के साथ श्रद्धालुओं ने खेतों में लगाई दौड़

गुरु कैलापीर देवता के साथ श्रद्धालुओं ने खेतों में लगाई दौड़

बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की...

बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान  के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की...
1/ 2बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की...
बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान  के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की...
2/ 2बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की...
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीWed, 27 Nov 2019 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बूढाकेदार में तीन दिवसीय बलिराज मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गुरु कैलापीर देवता के निशान के साथ खेतों में आस्था की दौड़ लगाई। श्रद्धालुओं ने देवता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। भिलंगना ब्लॉक के बुढाकेदार में गुरु कैलापीर देवता के चांदी के अनोखे निशान को उसके स्थान (थात) मंदिर की खिड़की से ढोल दमाऊ और रणसिंघे बजाकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ गुरु कैलापीर का निशान खेतों में पहुंचा। जहां पर सैकड़ों लोगों ने देवता के साथ खेतों में दौड़ लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवता के निशान के पीछे सीटी बजाकर और फूल और पराली फेंककर अपनी श्रद्धा प्रकट की। सात बार खेतों की परिक्रमा करने के बाद देवता का निशान अपने मूल स्थान मदिंर में लौट आए। बलिराज मेले पर रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मेले में कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेले में जिला प्रशासन की ओर से पेयजल ,स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि की व्यवस्था कि गई। तीन दिनों तक चलने वाले मेले के मध्यनजर डीएम डॉ. वीषणमुगम ने 27 नवंबर को अवकाश की घोषणा की थी। शिक्षण संस्थाओं में अवकाश के चलते स्कूली बच्चों ने भी मेले का जमकर लुप्त उठाया। मौके पर मेला समिति अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, हिम्मत रौतेला, धीरेंद्र नौटियाल, जयप्रकाश राणा, मुकेश नाथ, विनय सेमवाल, मधुसूदन बहुगुणा, रामानुज बहुगुणा,सुखदेव बहुगुणा, धनपाल गुनसोला, एसडीएम अजयवीर सिह, प्रदीप रावत, ईओ वीरेंद्र पंवार, लव सेमवाल, अरुण सेमवाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें