ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी के विकास को 57. 61 करोड़ की जिला योजना मंजूर

टिहरी के विकास को 57. 61 करोड़ की जिला योजना मंजूर

जिला योजना समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 57 करोड़ 61 लाख रूपए का परिव्यय स्वीकृत किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने जिले के विकास को गति देने के लिए 60 प्रतिशत धनराशि चालू...

टिहरी के विकास को 57. 61 करोड़ की जिला योजना मंजूर
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीTue, 18 Jun 2019 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला योजना समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 57 करोड़ 61 लाख रूपए का परिव्यय स्वीकृत किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने जिले के विकास को गति देने के लिए 60 प्रतिशत धनराशि चालू कार्यों पर एवं 40 प्रतिशत नए कार्यों पर तालमेल बनाकर खर्च करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में प्रभारी मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए परिव्यय स्वीकृत किया गया। प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जितनी धनराशि स्वीकृत की जाती है। उतनी ही धनराशि अवमुक्त की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में दो मॉडल ग्राम चयनित कर कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, वन एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए किसानों की आय दुगनी करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। लोनिवि व पेयजल निगम को देनदारी और निर्माण कार्यो में समन्वय बनाते हुए निर्माण कार्य करने को कहा। शिक्षा विभाग को खराब स्थिति वाले विद्यालय भवनों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक धन सिंह नेगी, प्रीतम सिंह पंवार, विजय पंवार, शक्ति लाल शाह व विनोद कण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, डीएम सोनिका, एसएसपी डॉ.योगेन्द्र सिंह रावत, डीएफओ डॉ. कोको रोशे, सीडीओ आशीष भटगांई, अर्थ एवं संख्याधिकारी धारा सिंह, पीडी भरत चन्द्र्र भट्ट आदि थे। इन्सेट,, 5 करोड़ 24 लाख की हुई वृद्धि इस वित्त वर्ष में जिला योजना में 5 करोड़ 24 लाख रूपए की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष योजना में 52.37 लाख रूपए स्वीकृत हुए थे। योजना में इस बार सर्वाधिक बजट जलसंस्थान 16.9 करोड़, जलनिगम 7.83 करोड़ व लोनिवि को 8.4 करोड़ को आवंटित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें