सड़क की निविदा छोटी करने की मांग
मंगलवार को जिपंस हितेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के बुडोगी, पैन्यूला, खेमडा, पिपली व पांगरखाल के लोगों ने खेमड़ा-कुडाली स्वीकृत चाढ़े चार किमी. मोटर मार्ग की निविदा को छोटी-छोटी करने की मांग की...

मंगलवार को जिपंस हितेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के बुडोगी, पैन्यूला, खेमडा, पिपली व पांगरखाल के लोगों ने खेमड़ा-कुडाली स्वीकृत चाढ़े चार किमी. मोटर मार्ग की निविदा को छोटी-छोटी करने की मांग की है। जिपंस ने बताया कि लोनिवि बौराड़ी द्वारा बीते 18 मई को उक्त मोटरमार्ग की ऑनलाइन निविदा आमात्रिंत की गई। मोटरमार्ग के लिए बुडोगी, खेमडा, पांगरखाल साहित अन्य गांवों की जमीन अधिकृत की गई है। बताया इन गांवों के कई लोग ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़े हैं। उक्त मोटरमार्ग निर्माण की छोटी-छोटी निविदाओं के आमात्रिंत किए जाने से इन गांवों के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। खेमडा-कुडाली मोटरमार्ग की निविदाओं को छोटी नहीं किया जाता है, तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने इस संबंध में लोनिवि के ईई को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान पैन्यूला मुन्नी देवी, प्रधान पांगरखाल संगीता देवी, बुडोगी सुलोचना चौहान, पिपली मुक्ता देवी, खेमडा दीपिका, त्रेपन सिंह चौहान आदि शामिल थे।
