Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDemand for Completion of 5 km Khambakhal-Silora Motor Road by Local Congress Leader
दो दशकों से खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग बनने का है इंतजार

दो दशकों से खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग बनने का है इंतजार

संक्षेप: मुखमाल गांव के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने डीएम नितिका खंडेलवाल को पत्र सौंपकर खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग के शेष 5 किमी हिस्से के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों को 5 किमी पैदल चलना...

Thu, 24 July 2025 04:59 PMNewswrap हिन्दुस्तान, टिहरी
share Share
Follow Us on

निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखमाल गांव और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने डीएम नितिका खंडेलवाल को पत्र सौंपकर खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग के शेष बचे 5 किमी हिस्से का निर्माण करने की मांग की है। 21 सदी में भी सड़क न होने के चलते सिलोड़ा गांव के ग्रामीणों केा पैदल 5 किमी का रास्ता नापकर गांव पहुंचना पड़ रहा है। डीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि खम्बाखाल-सिलोड़ा मोटर मार्ग वर्ष 2005-06 में स्वीकृत हुआ था। वर्तमान में मात्र तीन किमी तक ही मोटर मार्ग बना है। शेष 5 किमी हिस्से का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आज के आधुनिक युग में भी 5 किमी का पैदल सफर करना पड़ रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गांव में बीमार व्यक्तियों व प्रसव के दौरान महिलाओं को अस्पतालों तक लाने में पैदल मार्ग के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासन से पत्राचार के बाद भी यह सड़क आज तक नहीं बन पाई है। जबकि सिलोड़ा के ग्रामीणों ने बीते लोक सभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार सड़क को लेकर करने का भी निर्णय लिया था। लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण के काम को आगे नहीं बढ़ाया गया है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क के 5 किमी हिस्से के निर्माण को पूरा करने की मांग की है।