विस्थापन को लेकर बांध प्रभावित ग्रामीणों का धरना जारी
टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी पुर्नवास दफ्तर के बाहर जारी रहा। ग्रामीणों ने पुर्नवास विभाग और टीएचडीसी से जल्द विस्थापन की...

टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी पुर्नवास दफ्तर के बाहर जारी रहा। ग्रामीणों ने पुर्नवास विभाग और टीएचडीसी से जल्द विस्थापन की मांग की है। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा।
बांध प्रभावित रौलाकोट, उठड, नंदगांव और भल्डियाना के ग्रामीणों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। बांध प्रभावित ग्रामीण मंजू देवी ने कहा कि बांध प्रभावित ग्रामीण बीते कई वर्षों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की झील के कारण उनके घरों और आंगन में दरारें पड़ गई, लेकिन ग्रामीण क्षतिग्रस्त भवनों में रहने को मजबूर हैं। बांध प्रभावित पुरुषोत्तम रावत ने कहा कि जब तक छूटे हुये बांध प्रभावित की मांग पूरी नहीं हो जाती, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में सागर भंडारी, बुद्धि रावत, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, गीता देवी, माया देवी, नारायणी देवी, लक्ष्मी देवी, रुशना देवी आदि उपस्थित थे।
