जीआईसी मथलऊ में वार्षिकोत्सव मनाया
नैनबाग में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय में टीनशेड बनाने की...

नैनबाग। जौनपुर ब्लॉक के रांइका मथलऊ में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम सिंह पंवार और निवर्तमान प्रमुख सीता रावत ने शुभारंभ किया। विधायक पंवार ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्र- छात्राओं की छिपी प्रतिभा का विकास होता है। विधायक ने इस अवसर पर विद्यालय में टीनशेड बनाने की घोषणा की। प्रमुख सीता रावत ने भी विद्यालय में अपने पिता के नाम पर एक कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, चेतन प्रसाद नौटियाल, सनवीर बेलवाल, रामअवतार सिंह, रूपचंद रमोला, यशवंत सिंह, पूर्व प्रधान निधि रावत, संगीता देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।