ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीघनसाली में 11 चक्रों में होगा मतगणना का काम

घनसाली में 11 चक्रों में होगा मतगणना का काम

घनसाली। भिलंगना ब्लाक में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। ब्लाक मुख्यालय बीडीसी हॉल में 20 टेबल लगाई गई हैं। जहाँ पर 11 चक्रों में गिनती की जाएगी। ब्लाक के कुल 182 ग्राम पंचायतों में से 103 , 39...

घनसाली में 11 चक्रों में होगा मतगणना का काम
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 20 Oct 2019 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

भिलंगना ब्लाक में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। ब्लाक मुख्यालय बीडीसी हॉल में 20 टेबल लगाई गई है। जहां पर 11 चक्रों में गिनती की जाएगी। ब्लाक के कुल 182 ग्राम पंचायतों में से 103 , 39 क्षेत्र पंचायतों व 7 जिला पंचायत वार्डों की गिनती का कार्य करीब 24 घंटे में पूर्ण होगा। ब्लाक में 77 ग्राम प्रधान,1 बीडीसी मेंबर व 2 जिला पंचायत वार्डों पर सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि मांदरा व चक्रगाव ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के पद रिक्त रहेंगे। निर्वाचन अधिकारी एफआर चौहान ने बताया कि मतगणना एजेंटो व प्रत्याशियों के लिए प्रवेश पत्र रविवार शाम दे दिये जायेंगे। गणना के लिए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें