ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकोरोना सतर्कता अभियान का समापन

कोरोना सतर्कता अभियान का समापन

कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की लोगों से की अपील कोरोना सतर्कता अभियान का समापन कोरोना सतर्कता अभियान का...

कोरोना सतर्कता अभियान का समापन
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 18 Sep 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डा. ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच के स्वयंसेवकों का विगत तीन दिनों से संचालित कोरोनो सतर्कता अभियान का समापन हुआ। अभियान के तहत मंच के स्वयं सेवक आम लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बांटने के साथ ही कोरोना को लेकर बचाव व सचेत रहने की जानकारी दे रहे थे।

डा ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि कोरोना के प्रारम्भिक चरण के मुकाबले लोग ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं, किंतु कुछ लोग सतर्कता बरतने में लापरवाही करते नजर आते हैं, मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन न करना और सेनेटाइजर का प्रयोग न करने का काम कर रहे हैं। जिसे लेकर मंच ने शहर-शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करने का काम करते हुये मास्क व सेनेटाईजर वितरण काम किया है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। लोगों को जागरूक कर अवगत कराया गया कि अभी कोरोना गया नहीं है, तीसरी लहर की संभावना है। जिससे बचने के लिए हमें निरंतर जागरूक व तत्पर रहने की आवश्यकता है। मंच के प्रदेश सचिव राजेश नेगी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील और कोरोनाकाल के नियमों के पालन करने की अपील करते हुये कहा की समय-समय पर सरकार की जारी कोविड गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन जिम्मेदारी से किया जाय। इस अभियान में मंच की महिला विंग की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षा ख्याती शर्मा, मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद कोठारी, शहर अध्यक्ष विपिन जैन, शाद हसन, सतीश बलूनी, ईमरान अली, दिवाकर बेलवाल, फहाद शेख, अमित बिष्ट, वसीम सिद्धिकी, विकास गुसाईं, रोबीन , गौरव आदि ने बतौर स्वयं सेवक काम किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें